कद और पद, बड़ा कौन..?
एक बार कवर्ग और पवर्ग में बहस हो गई कि बड़ा कौन? कवर्ग का प्रतिनिधित्व 'कद' ने किया तो पवर्ग का प्रतिनिधित्व 'पद' ने किया। प्रतिनिधियों का नाम सामने आने के बाद दोनों ने अपने जीत के लिए भ्रमण शुरू कर दिया। कद ने कहा कि मैं बड़ा हूं हर जगह लोग कहते हैं कि उसका कद बड़ा है, यहां वह उसकी शारीरिक विशेषता की बात करते हैं ।
पद की बात करें तो यह व्यक्ति विशेष की सामाजिक स्थिति को चित्रित करता है।
अब हमें यह समझना है कि ये दोनों हैं क्या? इसे हम एक सच्ची कहानी के माध्यम से समझ सकते हैं:-
एक बार किसी कार्यालय में एक व्यक्ति काम करता था। उसके कार्य करने की शैली को देखकर, उसे उसके कार्य के अतिरिक्त कुछ और भी विशेष कार्य दिए गए। उस व्यक्ति ने दिए हुए अन्य विशेष कार्यों को भी बहुत ही जिम्मेदारीपूर्वक वहन किया। जिस कारण उस कार्यालय के सभी कर्मी उसकी और आदर करने लगे। मगर कुछ महीनों के बाद कार्यालय के...