जीविका के चंदन को मिलेगा कबीर कोहिनूर अवार्ड
दिनांक 10अप्रैल22 को राम जन्मभूमि अयोध्या में रामनवमी के शुभ अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन
दिनांक 10अप्रैल22 को राम जन्मभूमि अयोध्या में रामनवमी के शुभ अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन में सामाजिकता के क्षेत्र पुरस्कृत से हो चुके हैं। चंदन कुमार सासाराम के रहने वाले हैं। इनके पिता शेरशाह सूरी इंटरस्तरीय विद्यालय में शिक्षक थे। उच्च शिक्षा प्राप्त करने और बाहर में नौकरी करने के बाद इन्होंने अपने क्षेत्र में कार्य करने को सोचा, और अभी बिहार सरकार के जीविका कार्यक्रम में प्रशिक्षण पदाधिकारी के तौर पर विगत आठ वर्षों से कार्यरत हैं।
जीविका में कार्यरत चंदन कुमार को सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान, बड़ी खाटू, नागौर, राजस्थान के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 5 फरवरी 2023 को नई दिल्ली में अनुकरणीय सरकारी सेवा श्रेणी में सम्मानित किया जाएगा।
सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान, बड़ी खाटू, ना...