Monday, March 20

देखिये सासाराम, फजलगंज गैस एजेंसी रोड़ का हाल

सासाराम नगर निगम हो गया है लेकिन हलात वैसे ही है…

सासाराम स्टेडिय से सटा फजलगंज गैस एजेंसी रोड़ है जो 1997 में अलकतरा रोड़ बना इसके बाद कई वर्षो तक इस मुहल्ले के लोग निकलते रहे…

लेकिन इसी मुहल्ले के बीचो बीच रौजा में पानी जाने का कैनाल है इस कैनाल को सरकार ने मिट्टी से भर कर उस पर पक्की नाला बनाया जिससे रौजा में साफ पानी जाएगा…

यहा के जनता का कहना है कि यदि सरकार उसे कच्ची नहर को भर उसी मोटे-मोटे पाइप से रौजा में पानी ले गया होता तो सरकार के पैसे बचते और जो इस रोड़ का दुर्दशा है वो नहीं होते….