आज दिनांक 25 .02. 2023 को प्रखंड संसाधन केंद्र सासाराम में पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय बहादुर शाह का विदाई समारोह एवं प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ,सासाराम
मोहम्मद कलीमुद्दीन का सम्मान समारोह आयोजित किया गया l
इस विदाई समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी रोहतास(सासाराम) संजीव कुमार एवं विशिष्ट अतिथि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रोहतास (सासाराम )स्थापना अमरेंद्र कुमार गौड़ ,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी( मध्याह्न ) रविन्द्र कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र) राघवेन्द्र प्रताप सिंह, रहे lइस समारोह के अध्यक्षता बिहार राज्य शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री जयप्रकाश सिंह एवं मंच संचालन पूर्व समन्वयक वीरेंद्र सरदार ने किया l इस समारोह में बच्चियों ने स्वागत गान एवं विदाई गीत गाई l साज-बाज, गाने बजाने के साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का विदाई समारोह मनाया गया l प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय बहादुर शाह की आंखें नम हो गयी और वो भावुक भी हो गए l बिहार राज्य शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री जय प्रकाश सिंह ने कहा कि इमानदारी और बुद्धिमानी से किया गया कार्य बेकार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती l सुंदर सुर सजाने को साज बनाता हूँ ,नवसीखिये परिंदों को बाज बनाता हूँ l सुनता हूँ शिकायत चुपचाप सबकी, तब दुनिया बदलने की आवाज उठाता हूँ lउन्होंने कहा कि BEO साहब अपने शासनकाल में बहुत अच्छा से कार्य किए lकिसी भी प्रकार की शिक्षक की समस्या को आसान तरीके से समाधान किया l माना कि यह दौर बदलते जाएंगे, आप जाएंगे तो कोई और आएंगे, मगर आपकी कमी इस दिल में हमेशा रहेगीl सच कहते हैं हम आपको एक पल ना भूल पाएंगेll प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद कलीमुद्दीन ने कहा कि कर्म ही पूजा है ,वर्क इज
वरशिप l सभी व्यक्ति एक दिन सेवानिवृत्त होते हैं ,लेकिन उनका गुणगान हमेशा गाया जाता है lउन्होंने कहा कि मुश्किलों में जो साथ दिया याद रहेगा, गिरते हुए को जो हाथ दिया याद रहेगा lआप की जगह जो भी आए आप जैसा ही हो, हम बस यही चाहेंगे ,सच कहते हैं हम आपको एक पल न भूल पाएंगेl इस विदाई समारोह में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय बहादुर शाह की पत्नी डेजी रानी , प्रखंड मध्याह्न भोजन साधन सेवी किरण पाठक, मध्य विद्यालय किला के प्रधानाध्यापक सह निकासी एवं ब्ययनपदाधिकारी श्री महेंद्र प्रसाद ,मौके पर जय प्रकाश सिंह , आलोक कुमार,सुशील कुमार राय, वीरेंद्र प्रसाद ,कमलेश महतो ,गोपाल राम, बुलंद अख्तर ,बशीर आलम ,वाहिद अनवर, आलोक कुमार, नरेंद्र प्रसाद,नगेन्द्र प्रसाद , निरंतर सिंह, अशोक कुमार, अमरजीत कुमार, बिरेन्द्र सरदार,श्री राम चेरो, राजेंद्र तिवारी, मदन कुमार सिंह ,हरिशंकर सिंह , अशोक कुमार, सैयद शाहिर हसन, मोहम्मद निजामुद्दीन, मुबारक अली अंसारी ,शंभू प्रसाद ,रंजीत कुमार, दीपक कुमार गुप्ता ,ललन राम, महेंद्र प्रसाद शर्मा, देवेन्द्र कुमार सिंह,जय राम सिंह, अशोक गौतम, दिनेश कुमार, लक्ष्मी राम, नन्द कुमार रवि,रागिनी सिन्हा, रम्भा कुमारी, संध्या कुमारी,संध्या सिंह, उर्मिला कुमारी, किरण कुमारी, सिमा कुमारी, पूनम कुमारी, नीतू कुमारी, एवं मध्य तथा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक एवं सामान्य शिक्षक सहित हजारो शिक्षक उपस्थित हुए l